Video:पुरी फॉर गुरु की नगरी वैबसाइट से हरदीप पुरी सुनेंगे अमृतसरियों की समस्याएं

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 01:04 PM (IST)

अमृतसर(ममता/कमल, अनजान): अमृतसर के लोगों ने चाहे मुझे सांसद नहीं चुना, लेकिन इसके बावजूद मैं अपने संकल्प पत्र पर कायम रहते हुए गुरु नगरी के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। ये शब्द केन्द्रीय राज्य नागरिक उड्डयन एवं शहरी आवास योजना मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के उपरांत अमृतसर से वापसी दौरान प्रैस कांफ्रैंस दौरान प्रकट किए। 

हरदीप सिंह पुरी ने बड़ी दलेरी से अपनी हार को स्वीकार करते कहा कि चुनाव में जीत-हार तो लगी रहती है, लेकिन उनके 19 दिनों के अमृतसर में चुनाव प्रचार में उन्हें अमृतसर के साढ़े 3 लाख वोटरों ने उनके पक्ष में वोट डालकर उनके प्रति अपना विश्वास जताया है। इससे वह काफी संतुष्ट हैं। उनके विभाग की ओर से जल्द ही एक वैबसाइट पुरी फॉर गुरु की नगरी तैयार की जाएगी, जिसके जरिए अमृतसर के लोग उन्हें अपनी समस्याएं व विचार भेज सकेंगे और उसके आधार पर वह अमृतसर के विकास के लिए काम करेंगे। 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगले 5 वर्ष उपरांत उनका चाहे अमृतसर से लोकसभा चुनाव लडऩे का कोई इरादा नहीं है, लेकिन उसके बावजूद वह अमृतसर के विकास के लिए यहां के सांसद गुरजीत सिंह औजला अगर उनके पास आते हैं तो वे उनका हर प्रकार से साथ देंगे। अमृतसर से अपनी हार के लिए किस पार्टी की जिम्मेदारी रही इस संबंध में उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार करते कहा कि वह इस संबंधी अपना विश्लेषण पार्टी को देंगे। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में पूछे गए सवालों पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से उन्होंने इंकार करते कहा कि लोक तंत्र में वाद-विवाद तो चलते रहते है। ऐसे में वे किसी के बारे में भी कोई बयानबाजी जहां नहीं आए हैं।  उन्होंने अमृतसर के विकास के लिए अपने विजन डाक्यूमैंट पर जोर देते कहा कि वह उसके अनुसार ही जहां पर काम करवाएंगे। अपने नए मिले नागरिक उड्डयन विभाग के बारे में उन्होंने कहा कि अभी इसके बारे में भविष्य में क्या कहना है, यह रूप रेखा वे बाद में तय करेंगे। इस अवसर पर पंजाब व्यापार सैल शिरोमणि अकाली दल माझा विंग के अध्यक्ष रजिन्द्र सिंह मरवाहा, महासचिव हरपाल सिंह वालिया एवं पंजाब महिला मोर्चा की अध्यक्ष रीना जेतली आदि उपस्थित थे।

swetha