हरीश चौधरी ने कांग्रेस कोऑर्डीनेटरों से मतदान संबंधी लिया फीडबैक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 10:38 AM (IST)

जालंधर /चंडीगढ़ (धवन): कांग्रेस के राष्ट्रीय जनरल सचिव और पंजाब कांग्रेस मामलों के इंचार्ज हरीश चौधरी ने राज्य में कांग्रेस कोऑर्डीनेटर के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर उनसे विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग को देख कर फीडबैक लिए। हरीश चौधरी ने चंडीगढ़ में जिला कोऑर्डीनेटर के साथ बैठक की, जिसमें इन कोऑर्डिनेटर ने उन्हें बताया कि जनता पर चन्नी सरकार के 111 दिनों के कार्यकाल में लिए गए फैसलों का सीधा प्रभाव दिखाई दिया है।

यह भी पढ़ें : चुनावी ड्यूटी के बाद आराम के मूड में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी, सड़कों पर लगा भारी जाम

जिला कोऑर्डीनेटरों ने हरीश चौधरी को बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नई सोच नया पंजाब पर वोटरों ने मोहर लगा कर पंजाब को एक नई दिशा दी है, जिसके नतीजे पंजाब और पंजाबियत के पक्ष में होंगे। बैठक के बाद हरीश चौधरी ने दावा किया कि 10 मार्च को नतीजे आने के बाद राज्य में कांग्रेस सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ जो वादे किए हैं, उन्हें सरकार की तरफ से पूरा किया जाएगा। जिला कोऑर्डीनेटरों ने अपने-अपने जिले की रिपोर्ट हरीश चौधरी को सौंपी।

यह भी पढ़ें : चुनावी ड्यूटी के बाद आराम के मूड में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी, सड़कों पर लगा भारी जाम

बैठक में नेताओं ने बताया कि जिस तरह कांग्रेस को दोआबा, माझा और मालवा क्षेत्र में जनता का समर्थन मिला, उसके साथ पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना है। कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरफ से मतदान में निभाई गई सक्रिय भूमिका के लिए उनका धन्यवाद प्रकटा किया। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय नेताओं का वोटों पर काफी प्रभाव देखा गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash