बाजवा के बेटे की पुलिस में नौकरी को लेकर हरीश रावत ने किया अहम खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि पंजाब के कादियां से विधायक फतहजंग सिंह बाजवा के बेटे अर्जुन बाजवा ने सरकारी नौकरी लेने से इंकार कर दिया है। 

आज दिल्ली में पत्रकारों के साथ बातचीत करते  रावत ने कहा कि अभी दूसरे विधायक राकेश पांडे के बेटे भीष्म पांडे बारे स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन यह पक्का है कि बाजवा ने पार्टी और सरकार का धन्यवाद करते हुए पुलिस में मिली नौकरी लेने से इंकार कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब कैबिनेट की तरफ से फ़तहजंग सिंह बाजवा के बेटे अर्जुन बाजवा को पुलिस में इंस्पेक्टर और राकेश पांडे के बेटे भीष्म पांडे को नायब तहसीलदार के तौर पर नियुक्त करने को मंजूरी दी थी जिसके बाद में न केवल विपक्ष ने इस फ़ैसले पर सवाल उठाए  बल्कि पार्टी के अंदर से भी इस फ़ैसले के खिलाफ आवाज उठी थी। हालांकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा था कि यह फ़ैसला परिवारों की कुर्बानी को ध्यान में रख कर लिया गया है और यह वापिस नहीं होगा। इसी बात के समर्थन में कुछ मंत्री, सांसद और विधायक भी उतरे थे।

Content Writer

Vatika