नवजोत सिद्धू की बयानबाजी को लेकर हरीश रावत ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 03:26 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से बार -बार की जा रही बयानबाजी पर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत ने कहा कि उसकी बयानबाज़ी हाईकमान के नोटिस में है और मैंने भी सिद्धू के बयान मंगवाए हैं। हाईकमान की तरफ से जल्द ही सिद्धू को भी दिल्ली बुलाया जाएगा, जिस दौरान उसके साथ सभी मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। 

मीडिया से बातचीत करते हुए रावत ने कहा कि  इस सारे मसले का हल जुलाई के पहले हफ़्ते में किया जाएगा। रावत ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात करने के बाद कहा कि हाईकमान ने कैप्टन को चुनावी वायदे पूरे करने की डेडलाईन दे दी है, जिसके बारे में कैप्टन आप लोगों को बताएंगे।

दूसरी तरफ़ कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी सिद्धू की बयानबाज़ी पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं और उसकी सारी बयानबाज़ी हाईकमान को सौंप दी है। वहीं समिति ने कैप्टन के साथ 18 मुद्दों पर विचार विमर्श किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के लिए यदि बदलाव करने पड़े तो पहल के आधार पर ज़रूर किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News