पंजाब में कांग्रेसी उम्मीदवारों की टिकटों पर हरीश रावत का बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 05:48 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अंदरूनी गुट्टबाजी के टिकटें काटे जाने के संबंधी तमाम अटकलों को विराम लगाया। आज आल इंडिया कांग्रेस के पंजाब मामलों के इंचार्ज और उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने स्पष्ट किया है कि अभी तक पंजाब में टिकटों की बांट और उम्मीदवार के चयन संबंधी किसी भी तरह की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्तर पर अंदाजें लगा कर अफवाहें फैला रहे हैं जब कि सच्चाई यह है कि अभी तो पार्टी हाईकमान ने पंजाब में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कोई कमेटी भी गठित नहीं की। 

रावत ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी बाकायदा एक सिस्टम के द्वारा टिकटों का ऐलान करती है और किसी भी व्यक्ति विशेष को किसी जिले या हल्के की टिकटें देने संंबंधी अधिकार देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इसलिए पार्टी की तरफ से पहले एक कमेटी गठित की जाएगी जिस की तरफ से पार्टी के नियमों मुताबिक प्रत्येक हल्के और प्रत्येक दावेदारी की बारीकी से जांच पड़ताल करके टिकट का ऐलान किया जाएगा। परन्तु अभी टिकटों के बारे में कोई दावा करना वाजिब नहीं है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह और प्रताप सिंह बाजवा की नजदीकी और माझे में बाजवा के प्रभाव संंबंधी सवाल के जवाब में रावत ने कहा कि सभी नेता पार्टी की मजबूती के लिए काम रहे हैं और सभी का मकसद पंजाब में फिर से पार्टी की सरकार बनाना है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak