सिद्धू  की हाईकमान से मुलाकात पर  हरीश रावत का बड़ा बयान

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 06:16 PM (IST)

चंडीगढ़ः  कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू  की हाईकमान से मुलाकात पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। रावत का कहना है कि सिद्धू का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मिलना इस और  इशारा करता है कि अब पंजाब की समस्या समाधान की ओर बढ़ रही है। रावत ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मामला जल्द सुलझ जाएगा।"

राहुल ने सिद्धू को दिया ये Formula
बता दें कि  बुधवार देर शाम नवजोत सिंह सिद्धू की राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। करीब एक घंटे की इस मुलाकात के बाद सिद्धू बिना कोई बात किए दिल्ली में राहुल गांधी के आवास से कार में सवार होकर निकल लिए।  बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के बाद मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने सिद्धू को सुलह का फार्मूला सुझाते हुए जल्द ही कोई अहम जिम्मेदारी देने की बात कही है। कहा जा रहा है कि सिद्धू को जल्द ही पंजाब विधानसभा चुनाव की प्रचार समिति का अध्यक्ष या पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोई अहम जिम्मेदारी देने के अलावा डिप्टी सी.एम. के पद पर भी विचार किया जा सकता है। सिद्धू भी राहुल गांधी के फार्मूले से संतुष्ट हो गए हैं। इससे पहले बुधवार सुबह नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिले थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News