श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के लिए पहुंचे पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 09:36 AM (IST)

अमृतसर : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को आज श्री अकाल तख्त साहिब में तलब किया गया था, जिसके लिए वे श्री दरबार साहिब पहुंचे। आज सुबह 9 बजे श्री अकाल तख्त साहिब में पांच सिंह साहिबान की बैठक होगी। इससे पहले शिक्षा मंत्री एक विनम्र सिख की तरह नंगे पांव हेरिटेज स्ट्रीट से श्री दरबार साहिब की ओर जाते नजर आए।

क्या है मामला 
बता दें कि भाषा विभाग द्वारा आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंजाबी गायक बीर सिंह को बुलाया गया था। इस शहीदी समागम के दौरान मंच पर पंजाबी गायक द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए, जिस पर गायक और अन्य लोगों ने भांगड़ा भी किया। इस मामले को लेकर गायक बीर सिंह और मंत्री हरजोत सिंह बैंस पहले ही सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं। श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा तलब किए जाने पर आज शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस पेशी के लिए पहुंचे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News