सरकारी स्कूलों में 2 लाख से अधिक दाखिलों में कमी को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 11:33 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के सरकारी स्कूलों में इस साल 2 लाख से अधिक दाखिलों में कमी हुई है। बताया जा रहा है कि 2016-17 से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले बढ़ने शुरू हुए थे और पिछले 2 सालों से सरकारी स्कूलों में दाखिला दर तेजी से बढ़ी थी। अब नई सरकार के पहले साल ही सरकारी स्कूलों में 2.04 लाख दाखिले कम हुए है। 

इसी को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान प्रवासी लोग अपने पैतृक घरों में चले गए, जिनके बच्चों की गिनती स्कूलों में कम हो गई। कोविड के दौरान माता-पिता ने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाया था, अब वहीं बच्चे वापिस प्राईवेट स्कूलों में चले गए हैं। उन्होंने तर्क दिया कि चुनावों के दौरान अफसरशाही ने दाखिलों की तरफ ध्यान नहीं दिया। वहीं बैंस ने कहा कि इस कमी को पूरा करने के लिए अगले साल तक दाखिले के रिकॉर्ड तोड़ देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News