पंजाब के स्कूलों के लिए आई अहम खबर, शिक्षा मंत्री ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 03:08 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): मु्ख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य की स्कूल शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए "मिशन-100 फिसदी" मुहीम को कामयाब करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे है। इसके तहत आज स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस ने बड़ा फैसला  लेते हुए फील्ड में काम कर रहे साइंस, गणित और अंग्रेजी, सामाजिक शिक्षा विषयों के 749 ब्लॉक और जिला मैंटर (बी.एम.और डी.एम.) को तुरंज जरूरत वाले स्कूलों में तैनात करने संबंधित जिला शिक्षा अफसरों को आदेश जारी किए है। 

शिक्षा मंत्री अनुसार वर्तमान समय इन विषयों के 680 अध्यापक बतौर ब्लॉक मैंटर और 69 अध्यापक बतौर जिला मैंटर स्कूलों में पढ़ाने की जगह फील्ड ड्यूटी कर रहे है। बैंस अनुसार मिशन 100 फीसदी मुहिम का मकसद फर्जी आंकड़े पेश करके  वाह-वाही बटौरना नहीं बल्कि शिक्षा में सुधार करना है।  बैंस न कहा कि उन्हें अब कुछ जिलों से यह रिपोर्ट मिली थी कि तैनातियों के दौरान  विभाग नियमों की पालना नहीं की गई जिस बारे सपष्ट हिदायतें है कि मिडल स्कूलों में कोई भी मैंटर तैनात ना कियां जाएं पर सिंगल अध्यापक मिडल स्कूल में सिर्फ एक मैंटर तैनात किया जा सकता है। इसी तरह यह तैनाती करते समय दूर और पिछड़े क्षेत्र के स्कूलों को कवर किया जाए, जहां अध्यापकों की कमी है और फिर 50 % स्टाफ वाले स्कूलों में जहां किसी विषय के अध्यापक की सख्त जरूरत है, को कवर किया जाए और आखिर में उन स्कूलों में मैंटरों को तैनात किया जाएं, जहां संबंधित विषय का कोई अध्यापक नहीं है। 


बैंस ने यह भी सपष्ट किया कि अब आधी छुट्टी से पहले किसी भी स्कूल के अध्यापक या प्रमुख किसी मीटिंग या दफ्तरी काम के संबंधित ऑन-ड्यूटी नहीं जाएंगे और अगर कही जरूरी कारणों के कारण जाना भी है तो उस संबंधित जिला शिक्षा अफसर से  पहले मंजूरी लेना लाजमी है।  साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News