सन्नी देओल की लोकसभा सदस्यता रद्द करे चुनाव आयोगः चीमा

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 03:11 PM (IST)

मोहाली: चुनाव प्रचार में अधिक खर्च करने को लेकर  विवादों में घिरे गुरदासपुर से भाजपा सांसद सन्नी देओल पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। उक्त शब्द आप नेता हरपाल चीमा ने कहे। उन्होंने कहा कि सन्नी देओल ने चुनाव में सीमा से अत्यधिक खर्च किया है। अब तो इसकी रिपोर्ट भी सामने आ गई है। चुनाव कमीशन को कार्रवाई करते हुए उनकी एम.पी. की सदस्यता रद्द करनी चाहिए। अब पता लगेगा कि मोदी सरकार चुनाव कमीशन के अधीन  है या चुनाव कमीशन उनके अधीन है।

 बिजली के मामले में राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा का पक्ष लेते चीमा ने कहा कि वह जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल दिल्ली में लोगों को सस्ती बिजली मुहैया करवा रहे हैं, जबकि पंजाब में बिजली 10-12 रुपए प्रति यूनिट बेची जा रही है। चीमा ने कहा कि अब नवजोत सिद्धू को चाहिए कि वह दिलेरी के साथ फैसला लेते हुए बिजली विभाग संभाले बिजली दरों में कटौती करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब में पहले ही बिजली आंदोलन शुरू किया गया है,जब तक पंजाब में बिजली सस्ती नहीं होती तब तक उनकी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। लुधियाना जेल कांड पर बोलते हुए चीमा ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। आए दिन जेलों में कैदियों के कत्ल और मौतें हो रही हैं। 

swetha