विरोधी दल के नेता हरपाल चीमा का सरकारी गाड़ी लेने से इंकार

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 09:02 AM (IST)

बठिंडा: विरोधी दल के नेता और आम आदमी पार्टी के विधायक हरपाल सिंह चीमा ने सरकारी गाड़ी कैमरी लेने से इंकार कर दिया है। चीमा अब विधायक के तौर पर मिली हुई इनोवा गाड़ी का ही इस्तेमाल करने लगे हैं। पंजाब सरकार की तरफ से 26 सितम्बर को नोटिफिकेशन जारी करके विरोधी पक्ष के नेता को प्राईवेट गाड़ी बर्ताव की मंजूरी दे दी गई है। इसके अंतर्गत उनको मंत्रियों की तरह प्रति किलोमीटर के 15 रुपए और चालक और गाड़ी की मुरम्मत के खर्च किए के प्रति माह 10 हजार रुपए मिलेंगे। 

कानूनी और विधायक मामले विभाग ने बाकायदा नोटिफिकेशन जारी किया है कि यदि विरोधी पक्ष का नेता प्राईवेट वाहन का प्रयोग करना चाहेंगे तो उन्हें मंत्रियों की तरह प्राइवेट गाड़ी के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से राशि और बाकी सुविधा मिलेगी। हरपाल चीमा का कहना था कि सरकार ने जो कैमरी देनी थी, उसकी हालत काफी खस्ता है। इस कारण उन्होंने पहले मिली इनोवा का ही प्रयोग करना शुरू कर दिया है।हरपाल चीमा का कहना है कि सरकार की तरफ से उनको काफी समय से बंद पड़ा मकान अलाट किया गया है।  उसकी भी मुरम्मत की गई है। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने मंत्रियों को कैमरी गाडियां दीं थीं।  उनकी जगह अब 9 मंत्री अपनी -अपने प्राईवेट वाहन इस्तेमाल कर रहे हैं। 
 

swetha