SGPC चुनाव को लेकर फिर सामने आया बादलों का दोगला चेहरा: चीमा

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 10:27 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी पंजाब के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि विधायक एच.एस. फूलका द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) का विचाराधीन पड़ा आम चुनाव तुरंत करवाने संबंधी लाए गए प्रस्ताव पर अकाली दल बादल का दोगला चेहरा आज फिर सामने आ गया। प्रैस गैलरी में मीडिया से बातचीत करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि फूलका द्वारा लाए गए प्रस्ताव को जब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी मंजूरी दे दी तो बिक्रम सिंह मजीठिया समेत अकालियों के मुंह उतर गए थे। 

बता दें कि पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा। विधायक एच.एस. फूलका द्वारा एस.जी.पी.सी. के चुनाव संबंधी रखे गए प्रस्ताव को सदन ने पास कर दिया है। इस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने फूलका के प्रस्ताव पर सहमति जताई, जिसके बाद इसे पारित कर दिया गया। वहीं इस बात से गुस्साए अकाली दल के विधायकों ने फूलका की मौजूदगी में सदन में हंगामा शुरू कर दिया। प्रस्ताव के पास होने पर अकाली-भाजपा के विधायक भड़क गए। सदन से बाहर आकर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि विधानसभा को शिरोमणि कमेटी चुनाव के बारे में प्रस्ताव पास करने का कोई हक नहीं है। अकालियों के इस व्यवहार को विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा ने मगरमच्छ के आंसू करार दिया।

Vatika