हरपाल चीमा ने सिद्धू को ''AAP'' में आने का न्योता दिया

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 04:06 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): आम आदमी पार्टी के विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा ने नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी में आने का न्योता दिया है। हरपाल चीमा ने कहा कि यदि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में आना चाहें तो पार्टी में उनका स्वागत किया जाएगा। 

वास्तव में हरपाल चीमा समराला में पार्टी वर्करों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से पंजाब में तीन डिप्टी सी.एम. लाने की बात पर चुटकी लेते कहा कि पंजाब सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है, जिस कारण बाजवा तीन डिप्टी सी.एम. राज्य में लाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब चाहते हैं कि पंजाब में जंगल राज बना रहे, इसी लिए तो उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को साइड पर लगा दिया, जिसके बाद उन्होंने सिद्धू को आम आदमी पार्टी में आने का न्योता दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News