सिद्धू को हरपाल चीमा का करारा जवाब, कहा- जो 5 साल में नहीं कर पाए वो AAP ने कर दिखाया
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 09:58 PM (IST)

जालंधर : आम आदमी पार्टी (आप) ने नवजोत सिंह सिद्धू के सभी आरोपों को निराधार और झूठ करार दिया है और कहा कि इसी कारण अमृतसर के लोगों ने सिद्धू को हराया है और वह अपने अपराधों के लिए जेल भी गए, इसके बाद भी सिद्धू ने कोई सबक नहीं सीखा। शनिवार को 'आप' के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा और 'आप' पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट के साथ जालंधर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और नवजोत सिंह सिद्धू को याद दिलाया कि कैसे वह भ्रष्ट कांग्रेस सरकार का हिस्सा थे। कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने कभी पंजाब के लिए अवाज नहीं उठाई।
'आप' नेता ने कहा कि 2017 से 2022 तक पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी और सत्ता में आने से पहले उन्होंने पंजाब की जनता से चांद तोड़ लाने जैसे वादे किए थे। उनके वादों में 'घर-घर नौकरी', किसानों का कर्जमाफी, माफिया शासन और भ्रष्टाचार को खत्म करना, बेअदबी के मामलों में न्याय, कोटकपुरा और बहबल कलां गोलीकांड में इंसाफ दिलाना आदि। लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह साढ़े 4 साल कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे और अपने वादे पूरे करने में पूरी तरह विफल रहे। कैप्टन के बाद चरणजीत सिंह चन्नी सी.एम बने। उनके भतीजे के घर से छापे में करोड़ों रुपए मिले।
चीमा ने कहा कि अकाली-भाजपा की सरकारों ने भ्रष्टाचार किया और कांग्रेस सरकार ने माफिया को संरक्षण देकर उसे आगे बढ़ाया। चन्नी और सिद्धू 'कैप्टन कैबिनेट के 2 अनमोल रत्न' थे, जिन्होंने साढ़े 4 साल तक पंजाब के लिए कुछ नहीं किया। उनके मुख्यमंत्रियों, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष सभी पर भ्रष्टाचार, शराब माफिया और परिवहन माफिया के आरोप लगे हुए हैं। सिद्धू ने खुद कानून तोड़ा था, किसी को चोट पहुंचाई थी और जेल जाना पड़ा था। सब ने मिलकर पंजाब को लूटा। चीमा ने कहा कि हमारी पार्टी 2017-22 में विपक्ष में थी और मैं विपक्ष का नेता था। विपक्ष की अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाया और हमेशा पंजाब लोगों के मुद्दों को उठाया। यह उनके जनविरोधी और पंजाब विरोधी फैसलों और नीतियों का ही नतीजा था कि पंजाब की जनता ने उन्हें नकार कर एक ईमानदार 'आप' सरकार चुनी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में अवैध शराब से 128 लोगों की मौत हुई थी और अब नवजोत सिंह सिद्धू उन मौतों के जिम्मेदार लोगों के घर जा रहे हैं, जो लोग भ्रष्टाचार, माफिया और पंजाब के खजाने की लूट के जिम्मेदार हैं। सिद्धू पर निशाना साधते हुए चीमा ने कहा कि वह 'आप' सरकार को 'नॉन परफॉर्मिंग सरकार' कह रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली 'आप' सरकार ने 28,000 नौकरियां दी हैं। जुलाई 2022 से 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली दी जा रही है। पंजाब के 90% घरों में बिजली का बिल जीरो आ रहा है। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू इस बात से अनजान हैं कि कांग्रेसियों के महल हैं, उनके घरों में 20-25 एसी लगे हैं इसलिए उनके जीरो बिल नहीं आ रहे हैं।
'आप' पार्टी ने पी.एस.पी.सी.एल. को 20,200 करोड़ बिजली सब्सिडी का भुगतान किया है और 9300 करोड़ रुपए की लंबित सब्सिडी राशि का भुगतान भी जल्द करेंगे। नई शराब नीति लेकर आए और राज्य से शराब माफिया का सफाया किया। शराब राजस्व में 41.41 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा हमने भ्रष्ट लोगों से अवैध रूप से कब्जा की गई हजारों एकड़ जमीन को भी मुक्त कराया और अब उस जमीन का राजस्व भी पंजाब के खजाने में जा रहा है।
हमने सिर्फ एक साल में 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोले और कई नए अस्पताल बन रहे हैं। शिक्षा बजट में 17% की वृद्धि की गई और विश्वस्तरीय विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जा रहा है और सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। हम शहीदों के परिवारों को एक करोड़ की अनुग्रह राशि दे रहे हैं। इतना ही नहीं एक विधायक एक पेंशन स्कीम लागू की जिससे जनता के पैसे की बर्बादी रुकी है। शायद सिद्धू अन्य कांग्रेसियों की तरह भ्रमित है कि कैसे एक सरकार इतना अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और केवल एक साल में अपनी सभी प्रमुख चुनावी गारंटियों को पूरा कर सकती है। नवजोत सिंह सिद्धू सिर्फ एक 'झूठ की दुकान' हैं।
उन्होंने सिद्धू से सवाल किया कि अगर उन्हें वास्तव में पंजाब की कोई चिंता है तो जब उनके साथी पंजाब को लूट रहे थे तो वे चुप क्यों थे? उन्होंने भ्रष्टाचार और 'कांग्रेस सरकार के खराब प्रदर्शन' के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई? सिद्धू अपनी सरकार के दौरान एससी छात्रवृत्ति घोटाला, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाला, शराब माफिया, रेत माफिया और परिवहन माफिया पर चुप क्यों रहे? क्या वह भारत भूषण आशु को क्लीन चिट दे रहे हैं या उन लोगों को क्लीन चिट दे रहे हैं जिनके घर से पैसे गिनने की मशीन बरामद हुई थी? सिद्धू को इन सवालों के जवाब पंजाब के लोगों को देने चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here