जनता के ज्वलंत मुद्दों से भाग रही कैप्टन सरकार : हरपाल चीमा

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 08:48 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार लोगों के ’वलंत मुद्दों का हल करना तो दूर, लोगों की समस्याओं का सामना करने के लिए भी तैयार नहीं है। अपने एक भी चुनावी वायदे को पूरा करने से पूरी तरह असफल रही कांग्रेस सरकार लोगों के मुद्दों से भाग रही है। यह आरोप नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने लगाया है। 

चीमा ने कहा कि विधानसभा का ताजा सत्र इसकी प्रत्यक्ष मिसाल है, जबकि लोगों और रा’य से संबंधित मुद्दे-मसलों की संख्या इतनी ज्यादा है कि 20 दिन का सत्र भी कम है, लेकिन सरकार ने मात्र 2 दिन का सत्र रखा है। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए चीमा ने कहा कि ‘आप’ विधायक दल ने स्पीकर राणा के.पी. सिंह से मिलकर दर्जन से अधिक मुद्दों के लिए 20 दिनों के सत्र की मांग की थी और यही मांग बी.ए.सी. (बिजनैस एडवाइजरी समिति) में भी उठाई है। 

Vatika