हरपाल चीमा ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर चन्नी सरकार पर साधा निशाना, रखी यह मांग

punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 10:29 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री राणा गुरजीत सिंह की तरफ से अपने साथी गृहमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा पर पैसे लेकर पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले पर आम आदमी पार्टी पंजाब के सीनियर नेता और विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को चिट्ठी लिख कर मांग की कि माननीय हाईकोर्ट की देखरेख में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी के पास से समयबद्ध जांच करवाई जाए। पत्रकारों को संबोधन करते हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है कि एक मंत्री अपने साथी गृह मंत्री पर पैसे ले कर एस.एस.पी. (ज़िला पुलिस प्रमुख) नियुक्त करने के आरोप लगा रहे हैं। पैसे लेकर पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति करना देश और राज की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। राज की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बना कर रखने के लिए इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी बेहद जरूरी है।

चीमा ने कहा कि अगर इस मामले की जांच निष्पक्ष और समयबद्ध नहीं की गई तो पंजाब के लोगों को इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं क्योंकि एक तो पंजाब सरहदी राज्य है और दूसरी तरफ राज्य में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पहले ही कई सालों तक ‘काले दौर ’ के साथ लड़ता रहा है। भारी कीमत अदा करने के बाद स्थापित हुई अमन शान्ति को इन भ्रष्ट राजनीतिक लोगों को भंग करने की इजाज़त नहीं दी जा सकती। इसलिए माफिया में शामिल मंत्रियों के नाम पंजाब के लोगों सामने आने चाहिएं।

चीमा ने कांग्रेस सरकार पर माफिया को प्रफुल्लित करने के आरोप लगाते कहा कि राज्य में माफिया राज पर कंट्रोल करने के लिए अधिकारियों और कांग्रेसी नेताओं की आपसी लड़ाई कारण ही यह मुद्दा आज सबके सामने आया है परन्तु हैरानी की बात यह है कि चार पांच दिन बीतने के बावजूद भी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, गृह मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा और पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू इस बारे चुप्पी साधे बैठे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News