केंद्रीय खाद्य राहत सामग्री को पंजाब में नहीं बांटा जा रहाः हरसिमरत

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 11:12 AM (IST)

चंडीगड़(अश्वनी): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल माह के लिए भेजो खाद्य राहत सामग्री को पंजाब के लोगों में वितरित नहीं किया गया है। उन्होंने पंजाब सरकार से कहा कि वह गरीबों को अधिकारों से वंचित न करे।

यहां जारी प्रेस बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य से रिपोर्ट आ रही है कि मई माह के लिए केंद्रीय राहत, जिसमें गेंहू व दालें शामिल हैं,  पंजाब में पहुंच चुकी है. परंतु अभी तक पिछले माह का राशन भी लोगों में बांटा नहीं गया है। अब तक बहुत थोड़ा राशन वितरित किया गया है. जबकि तथ्य यह है कि अब तक केंद्र पंजाब की आधी आबादी यानि 1.4 करोड लोगों के लिए एक लाख मीट्रिक टन गेहं और 6 हजार मीट्रिक टन दालें भेज चुका है। राहत सामग्री वितरित में राजनीतिक भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी सिर्फ लुधियाना और पटियाला जिलों में शुरू किया गया है जिनका प्रतिनिधित्व क्रमश: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा मुख्यमंत्री करते हैं।

Vatika