हरसिमरत बादल ने कांग्रेस सरकार को लिया आड़े हाथ, महिलाओं हेतु किए ये ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 05:35 PM (IST)

फाजिल्का : बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी हंसराज रोशन की रैली को संबोधित करने हरसिमरत कौर बादल फाजिल्का पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने यहां के लोगों से शिरोमणि अकाली दल को एक बार फिर वापस लाने की अपील की। हरसिमरत कौर ने कहा कि वह सुखबीर बादल से अनुरोध करती हूं चाहे ओर किसी को कोई पद मिले या न मिले परन्तु बिक्रम सिंह मजीठिया को कम से कम 6 महीने के लिए गृह मंत्री नियुक्त जरूर करें। झूठे केस दाखिल कर युवाओं का जीवन बर्बाद किया गया है इन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गुटखा साहिब की कस्म खाकर 4 सप्ताह में नशा खत्म करने को कहा था परन्तु इन 5 सालों में नशे से कईयों की मौतें हो चुकी हैं। 

हरसिमरत बादल ने कहा कि अगर पंजाब में फिर से शिरोमणि अकाली दल की सरकार आती है तो हर महिला के खाते में 2 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ जमीन का बीमा और पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रति घर 400 यूनिट बिजली माफ की जाएगी। आगे बोलते हुए हरसिमरत ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले 5 सालों में लोगों के लिए एक भी सरकारी अस्पताल नहीं बनाया है। उनकी सरकार आने पर सरकारी अस्पताल के साथ-साथ परिवार के हर मैंबर का 10 लाख रुपएका सेहत बीमा किया जाएगा। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हर 10 लाख रुपए का स्टूडैंट कार्ड बनाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों अपनी अगली शिक्षा या कोचिंग प्राप्त कर सके। बेरोजगार लड़कियों और लड़कों के लिए शिरोमणि अकाली दल सरकार 5 लाख रुपए प्रदान करेगी बिना बयाज के ताकि वह अपना रोजगार शुरू कर सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News