हरसिमरत बादल ने 2 ऑक्सीजन प्लांट के लिए डेढ़ करोड़ किए मंजूर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 02:52 PM (IST)

बठिंडा(विजय): पूर्व केन्द्रीय मंत्री व बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने तलवंडी साबो और गोनियाना में 2 प्रैशर स्विंग एडजोरप्शन (पी.एस.ए.) ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपने सांसद कोटे से डेढ़ करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

इस संबंध में मंजूरी पत्र सरूप चंद सिंगला, दर्शन सिंह कोटफत्ता तथा बलकार सिंह बराड़ सहित शिरोमणि अकाली दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौंपा। हरसिमरत बादल ने कहा कि हमने ऑक्सीजन की कमी के कारण राज्य में बहुत ज्यादा मृत्यु दर देखी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से अनुरोध किया कि वे सुनिश्चित करें कि इन प्लांटों का काम जल्द शुरू हो ताकि बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सके। तलवंडी साबों में सब डिवीजनल अस्पताल के लिए एक प्लांट मंजूर किया गया है और दूसरा प्लांट गोनियाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए मंजूर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News