लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हरसिमरत बादल का बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 03:49 PM (IST)

बठिंडा: अकाली दल की बठिंडा लोकसभा सीट से सांसद और बादल परिवार की बहू हरसिमरत बादल ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीबा बादल का कहना है कि किसे टिकट देना है यह पार्टी का फैसला है और अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो बठिंडा से ही लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं, बठिंडा में रहूंगी। चुनावी घोषणापत्र के बारे में बोलते हुए हरसिमरत ने कहा कि हमने कभी गारंटी नहीं दी, कभी वादे नहीं किए लेकिन हमने जो कहा, उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमने कभी यहां एम्स लाने का वादा नहीं किया था।

इसके अलावा बठिंडा के लिए और भी कई काम किए जाने बाकी हैं। सिकंदर सिंह मलूका के बारे में बोलते हुए बीबा बादल ने कहा कि वह पुराने नेता हैं और पार्टी के साथ खड़े हैं लेकिन उनके बच्चे बागी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मलूका साहब की वजह से ही बच्चों को जो मुकाम मिला है, अब अगर वे इस उम्र में जाकर अपने माता-पिता की बात नहीं मानते तो यह गलत  है।


 

Content Writer

Vatika