Congress-AAP गठबंधन को लेकर जानें क्या बोली हरसिमरत कौर बादल

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 12:48 PM (IST)

बुढलाडा: पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल बुढलाडा पहुंचीं। जानकारी के अनुसार गत दिन हरसिमरत कौर बादल गत दिन मृतक 2 युवकों परिवारों से अफसोस करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कणकवाल चाहलां के गुरुद्वारा साहिब में भी माथा टेका। हरसिमरत बादल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब सरकार को घेरा और कहा कि कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन कोई नई बात नहीं है। यह पहले से ही चल रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है, जिसे लोग जान चुके हैं।

उन्होंने कहा कि आज पंजाब कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है। राज्य और राज्य की जनता पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र के 2 युवाओं की सिविल अस्पताल में चिकित्सा सहायता न मिलने के कारण मौत हो चुकी है। इस मौके पर हरसिमरत बादल ने डिप्टी कमिश्नर से भी बात की और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान उन्होंने गांव कणकवाल चाहलां में नन्हीं छां मुहिम के तहत सिलाई मशीनें और पौधे भी वितरित किए। इस मौके पर हलका प्रभारी डॉ. निशान सिंह ने हरसिमरत बादल को बुढलाडा पहुंचने पर पुस्तक देकर सम्मानित भी किया। हलका प्रभारी डॉ. निशान सिंह, जिला अध्यक्ष गुरमेल सिंह फफड़े, जत्थेदार बचितर सिंह बछेआना आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini