हरसिमरत बादल ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, CM चन्नी पर लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 05:17 PM (IST)

जालंधर/मानसा: मानसा में प्रचार करने पहुंची हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 5 साल पहले बनी सरकार झूठे वादों, झूठे लारे और झूठी सरकार थी। 5 साल पहले सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने कई बड़े वादे किए लेकिन पूरा नहीं किया। कर्ज माफी के मुद्दे पर जोर देते हुए उन्होंने कहा उन्हें नहीं लगता कि आज तक पंजाब के किसी किसान का पूरा कर्ज माफ किया गया है। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब को लूटा और अब मुख्यमंत्री चन्नी बड़े-बड़े ऐलान कर रहे हैं। जब चन्नी मानसा आए थे तो धरने पर बैठे बेरोजगारों पर लाठियां चलाई गई गई थी। यह पूरे देश ने देखा। 

मुख्यमंत्री चन्नी के घर से ई.डी द्वारा की गई छापेमारी को लेकर हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सी.एम. चन्नी खुद को गरीब बताते हैं इनके रिश्तेदार के घर से करीब 11 करोड़ रुपए बरामद किए गए। एक दिन चन्नी के एक रिश्तेदार पर छापा मारा गया तो 11 करोड़ रुपए बरामद किए गए। 111 दिनों की सरकार में मुख्यमंत्री चन्नी के कितने रिश्तेदारों ने इतना पैसा जमा किया होगा? हरसिमरत बादल ने कहा कि गरीबों के घर से 11 हजार रुपए भी नहीं मिलते हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने लोगों की समस्याओं को हल करना था, यहां तो वह खुद की ही समस्या हल कर गए। अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह टिकटे बेच रहे हैं। 5 सालों में केजरीवाल कहीं नजर नहीं आए थे। जहां चुनाव होते हैं वहीं केजरीवाल दिल्ली छोड़ वहां पहुंच जाते हैं और टिकट बेचने लग जाते हैं। उन्होंने अपनी सरकार के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं प्रकाश सिंह बादल दौरान उपलब्ध थीं। उन्होंने कहा कि अकाली सरकार बनने पर पंजाब में 75 फीसदी नौकरियां पंजाबियों को दी जाएंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News