हरसिमरत बादल ने नरूआना मंडी दौरे दौरान बताई किसानों के प्रति कांग्रेस सरकार की नालायकी

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 10:03 AM (IST)

बठिंडाः बठिंडा से शिरोमणी अकाली दल की संसद मैंबर बीबी हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने किसानों प्रति अपनी लापरवाही की सभी हदें पार कर दीं हैं। यह दिखावा संसद मैंबर बादल ने बठिंडा हलके की नरूआना मंडी का दौरा करने दौरान किया। बीबी हरसिमरत ने कहा कि उन्होंने मंडी में किसानों का हाल देखा और उनकी मुश्किलें सुनीं। कांग्रेस सरकार की किसानों प्रति इस लापरवाही का उन्हें बहुत दुख हुआ।

यह भी पढ़ेंः फौजी के नाजायज संबंधों की सजा मिली पत्नी और बेटी को, बेरहमी से हुआ कत्ल

उन्होंने कहा कि धान पर कुदरत की मार के बाद कांग्रेस सरकार न तो मंडियों में से धान की समय सिर उठवाई कर रही है और न ही मंडियों में पुख्ता प्रबंध हैं। किसानों को आगे वाली फसल बोने के लिए न तो डी.ए.पी. का प्रबंध है और न ही खराब फसल का मुआवजा दिया जा रहा है। इस दौरान बीबी बादल ने कहा कि किसानों और फसलों को मंडियों में इस तरह रूलने के साथ कांग्रेस की नालायकी का पुख्ता सबूत मिलता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal