हरसिमरत बादल ने दिखाई श्रद्धा, आधा घंटा लाइन में लगकर किए दर्शन (तस्वीरें)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 03:59 PM (IST)

कपूरथलाः केंद्रीय मंत्री हरिसमरत कौर बादल गत दोपहर सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री बेर साहिब पहुंची, जहां उन्होंने वी.आई.पी. और सुरक्षा गार्ड को छोड़कर आम लोगों की तरह करीब आधा घंटा लाईन में लगकर दर्शन किए। 



एक समाचार पत्र के हवाले के अनुसार गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर ने हरिसमरत कौर बादल को सबसे पहले दर्शन करवा देने की भी अपील की थी लेकिन हरसिमरत ने मना कर दिया। इस दौरान उन्होंने गुरु नानक देव जी के तप स्थान भोरा साहिब और उनके द्वारा लगाई बेरी के आगे भी माथा टेका और प्रसाद चढ़ाया।



दर्शनों के बाद हरसिमरत ने एस.जी.पी.सी. के दफ़्तर में 550वें प्रकाश पर्व को लेकर चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा भी लिया। इसके अलावा मीडिया से बातचीत करते हुए हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान ख़ान संगत से 20 डालर लेकर श्रद्धा की कीमत वसूलना चाहता है। पाकिस्तान को सिखों की भावनाओं और श्रद्धा को बिजनेस के तौर पर नहीं देखना चाहिए।

Vatika