हरसिमरत बादल ने संभाला फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का कार्यभार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 07:27 PM (IST)

चंडीगढ़ः केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम नई ताकत से काम करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निशाना 2022 तक सारे किसानों की आमदन दोगुनी करना है। आगे उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय की नई स्कीमों से रोजगार में बढ़ावा होगा। उनके मंत्रालय द्वारा अपने राज्य के लिए इतने प्रोजेक्ट लाए जाएंगे, जिनसे किसानों और नौजवानों को लाभ मिल सकेगा। 



दोबारा दिया गया फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का पद
गौरतलब है कि हरसिमरत बादल बठिंडा से चुनाव मैदान में थे और उन्होंने कांग्रेस के राजा वड़िंग को 21000 से भी अधिक वोटों से हराकर लगातार तीसरी जीत प्राप्त की है। जीत के बाद उनको लगातार दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाया गया था और शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने विभागों का बंटवारा किया, जिसमें उनको फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का पद दोबारा दिया गया।

Mohit