‘नया भारत'' चीन को कोई आंख नहीं दिखाने देगा: हरसिमरत कौर

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 10:32 PM (IST)

मानसाः केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शुक्रवार को कहा कि ‘नया भारत' चीन को अपने खिलाफ कोई आक्रामकता नहीं दिखाने देगा और सेना किसी भी खतरे से निपटने की क्षमता रखती है। हरसिमरत के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए 20 सैनिकों में से एक सिपाही गुरतेज सिंह को बादल ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पंजाब के मनसा के बिरेवाला दोगरान गांव में शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान खाली नहीं जाएगा। 

हरसिमरत ने कहा, ‘‘देश की सेना किसी भी खतरे से निपटने में पूर्ण क्षमतावान है और किसी भी दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है। नया भारत चीन को अपने खिलाफ कोई आक्रमकता दिखाने नहीं देगा।'' शहीद के गांव के लोगों ने मंत्री से क्षेत्र में एक कॉलेज बनाने का अनुरोध किया है। हरसिमरत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह इसमें आगे काम करेंगी और उन्होंने ग्राम पंचायत से कहा कि वे इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित करके उन्हें भेजें। उन्होंने शहीद के परिवार को आश्वासन दिया कि वह सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें केन्द्र की ओर से मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त हों।

Mohit