किसानों के हक के लिए अकाली दल पहले चंडीगढ़ घेरेगा और फिर दिल्ली: हरसिमरत

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 08:14 PM (IST)

जीरा (गुरमेल सेखवां): तीन खेती आर्डीनैंस और बिजली संशोधन बिलों को लेकर किसान-मजदूरों की तरफ से किया जा रहा संघर्ष बहुत लंबा चलेगा, क्योंकि पिछले 10 दिनों में यह साफ हो गया है कि केंद्र सरकार ने ना ही देश के किसानों की कोई गुहार नहीं सुननी है और ना ही किसान-मजदूरों के दुखों को समझा है, परंतु इस संघर्ष के साथ पंजाब का भविष्य जुड़ा होने कारण शिरोमणि अकाली दल बादल किसान संघर्ष में अपना हर फर्ज अदा करेगी। यह विचार पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने गुरु घर जामनी साहिब में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए व्यक्त किए। 

शिरोमणि अकाली दल बादल की तरफ से किसान-मजदूर संघर्ष की जा रही हिमायत पर केंद्र सरकार की तरफ से अकाली दल खिलाफ पुराने मामले की जांच करवाने के दिए हुक्म संबंधी पंजाब केसरी के पत्रकार की तरफ से पूछे गए सवाल पर हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह सब पुराने हत्थकंडे हैं, जिससे शिरोमणि अकाली दल डरने वाला नहीं, क्योंकि हम वाहेगुरू की ओट लेकर किसान-मजदूरों की हर आवाज बुलंद की, फिर चाहे हम अपनी कुर्सी छोड़ी, चाहे हिस्सेदार पार्टी भाजपा को छोड़ा, परन्तु हम अपने किसान-मजदूर भाइयों के साथ हर फर्ज अदा किया और इस संघर्ष में अकाली दल चंडीगढ़ में प्रदर्शन के बाद बड़े से बड़ा संघर्ष कर अपना हक लेकर रहेगा। 

किसान-मजदूरों के हकों का यह मसला केंद्र सरकार का है, चंडीगढ़ घेरने का क्या मकसद है के पूछे गए सवाल पर बीबी बादल ने कहा कि इस मसले पर कांग्रेस की कैप्टन सरकार केंद्र की हिस्सेदार है, जिसके लिए पहले चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने के बाद जल्द ही शिरोमणि अकाली दल दिल्ली को घेर रोष प्रदर्शन करेगा। इस मौके जनमेजा सिंह सेखों पूर्व मंत्री, अवतार सिंह जीरा जिला प्रधान, जोगिन्द्र सिंह जिन्दू पूर्व एम.एल.ए, वरदेव सिंह नोनी मान, मास्टर गुरनाम सिंह, रुपिन्दर सिंह मोनू, कारज सिंह उच्च वर्ग, कुलदीप सिंह बम जीरा, कैप्टन स्वर्ण सिंह आदि बड़ी संख्या में अकाली वर्कर और अधिकारी उपस्थित थे।

Mohit