कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण पंजाब में फिर आ सकता आतंकवाद :हरसिमरत

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 08:43 PM (IST)

मानसा (मनजीत कौर): कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण पंजाब में एक बार फिर आतंकवाद आ सकता। देश के सेना प्रमुख ने भी पंजाब में फिर आतंकवाद आने का खुलासा किया है। इन शब्दों का प्रकटावा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मानसा के दौरे दौरान पत्रकारों के साथ किया। 

उन्होंने कहा कि गांधी परिवार अंग्रेजों वाली नीति  ‘फूट डालो और राज करो’ अपनाए हुए है।  पंजाब के समूह मुलाजिमों ने काली दीवाली मना कर साबित कर दिया है कि जो सरकार राज्य के खजाने में से समय सिर वेतन नहीं दे सकती उसके हाथों में कभी भी पंजाब सुरक्षित नहीं रह सकता।

एक सवाल के जवाब में बादल ने कहा कि वह माझे के अकाली नेताओं का दिल से सत्कार करते हैं क्योंकि वह बुजुर्गों के समान हैं। इस मौके पूर्व सांसदीय सचिव जगदीप सिंह नकई, सुखविन्दर सिंह औलख, हरबंत सिंह दातेवास, गुरमेल सिंह फफड़े, प्रेम कुमार अरोड़ा, एम.एल.ए. दिलराज सिंह भून्दड़, गुरप्रीत सिंह झब्बर, रघुवीर सिंह मानसा, आत्मजीत सिंह काला, मुनीश कुमार बब्बी व आदि नेताओं के  अलावा और भी नेता मौजूद थे। 

swetha