हरसिमरत की कैप्टन को चुनौती-अगर सबूत हैं तो बादलों को पकड़ते क्यों नहीं?

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 04:55 PM (IST)

अमृतसरःपूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा खुद की गिरफ्तारी के दिए बयान ने पंजाब की सियासत में हलचल मचा दी है। विरोधी यहां इसे नौटंकी बता रहे हैं। वहीं अब उनकी बहू हरसिमरत कौर बादल ने चुप्पी तोड़ते कहा कि बादल साहिब पहले ही कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ कई बार जेल काट चुके हैं। अगर कैप्टन सरकार  के पास बड़े बादल,सुखबीर बादल या फिर बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कोई सबूत हैं तो उनको गिरफ्तार क्यों नहीं करते।
 

कांग्रेस विधान सभा में देशद्रोही बारे कोई बात नहीं करना चाहती

इसके साथ ही हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि कांग्रेस विधान सभा में देशद्रोही बारे कोई बात नहीं करना चाहती। हां विरोधी पक्ष ने सरकार पर सवाल कर उसकी गलत नीतियों को लोगों के सामने मशहूर करना होता है, जो कांग्रेस सरकार बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसलिए अकाली दल बादल के खिलाफ कोई न कोई चाल चलती रहती है। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो चुकी है और जनता पर जुल्म हो रहे हैं जिस का अकाली दल विरोध करता है। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल यूथ के प्रधान गुरप्रताप सिंह टिक्का, श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर गुरिन्दर सिंह, एडी. मैनेजर दविन्दर सिंह, लखविन्दर सिंह, परमजीत सिंह और शिरोमणि कमेटी का स्टाफ उपस्थित था।

swetha