Video: हरसिमरत बादल ने साधा कांग्रेस पर निशाना

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 12:21 PM (IST)

बठिंडा (विजय): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि उन्होंने सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था में माथा टेकते समय अपनी पार्टी तथा परिवार द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब को तबाह करने के लिए तोपें भेजने के घिनौने कृत्य के लिए माफी क्यों नहीं मांगी। 

गांव तुंगवाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष से माफी मंगवाने में विफ ल रहने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जलियांवाला नरसंहार की तरह 1984 में सिखों के सबसे पवित्र स्थान पर हमला करने के लिए तोपों तथा टैंकों का इस्तेमाल करने के गंभीर पाप के लिए गांधी परिवार से माफी की मांग करने की दिलेरी दिखानी चाहिए थी जो देश के इतिहास में सबसे पहली बार किया गया घिनौना अपराध था। ऐसा न करके कैप्टन अमरेंद्र ने सिखों की भावनाओं को आहत किया है। अब ऑप्रेशन ब्ल्यू स्टार के बाद कैप्टन द्वारा मंत्रिमंडल से दिए इस्तीफे को राजनीतिक स्टंट माना जाएगा । उन्होंने  कहा कि लोगों से  झूठे वायदे करके सरकार बनाने वाली कांग्रेस की अब पोल खुल चुकी है , इस लिए कोई भी कांग्रेस की तरफ से इलैक्शन लड़ने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस के साथ-साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी शब्दिक हमला किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की बी टीम है। दोनों अकाली दल को कमजोर करना चाहते है ।
 

Mohit