हरसिमरत बादल ने ''पंजाबी'' भाषा में ली सदन की सदस्यता की शपथ

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 06:03 PM (IST)

नई दिल्लीः 17वीं लोकसभा का संसद सत्र सोमवार (17 जून) से शुरु हो चुका है, जिसमें लोकसभा चुनाव जीतकर आए नेताओं ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। संसद का बजट सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। सबसे पहले शपथ ग्रहण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम पुकारा गया। इसके बाद मोदी कैबिनेट के मंत्रियों- राजनाथ, अमित शाह, स्मृति ईरानी ने हिंदी में शपथ ली। मोदी कैबिनेट में फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाबी भाषा में शपथ ली, जिसकी वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की।
 


गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत के बाद 30 मई को राष्ट्रपति भवन में मोदी सहित उनके मंत्रियों ने शपथ ली। हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर अंग्रेजी में शपथ ली थी, उनको राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलाई थी।

 

Mohit