इस्तीफे के बाद हरसिमरत कौर बादल का पहला बयान आया सामने

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 09:44 AM (IST)

जालंधरः कृषि अध्यादेश के मामले पर हरसिमरत कौर बादल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि दो महीने से इन आर्डीनैंस का विरोध हो रहा था, इस दौरान किसानों, आढ़तियों और इस आर्डीनैंस के खिलाफ लिख रहे बुद्धिजीवियों का भरोसा जीता जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वहीं हरसिमरत ने इस्तीफे के बाद कई अकाली नेताओं के बयान सामने आए हैं, जिनके द्वारा पार्टी से गठजोड़ तोड़ने की बात भी कही गई है।

इससे पहले शिरोमणि अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने लोकसभा में कहा कि पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल संसद में लाये गये कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में केंद्र सरकार से इस्तीफा देंगी। कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 पर चर्चा में भाग लेते हुए सुखबीर बादल ने कहा, ‘‘शिरोमणि अकाली दल किसानों की पार्टी है और वह कृषि संबंधी इन विधेयकों का विरोध करती है।'' विधेयक का पुरजोर विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों ने अन्न के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News