किसानों पर हुए अत्याचार पर भड़की हरसिमरत बादल, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 04:11 PM (IST)

अमृतसरः दिल्ली में आंदोलन करने जा रहे किसानों के खिलाफ हरियाणा सरकार द्वारा की गई सख्ती की पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सख्त निंदा की है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के मौके पर अन्नदाता की आवाज को दबाना, उन पर पानी की बौछारें करना, कहीं ना कहीं लोकतंत्र की हत्या है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपील की कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निर्देश दें कि केंद्र तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए जा रहे किसानों को वह निकलने दें।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा से हजारों किसान आज यानि 26 नवंबर को दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसानों द्वारा दिल्ली को घेरने की तैयारी है। इसको देखते हुए दिल्ली के साथ लगती हरियाणा की सीमा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। हालात को देखते हुए बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को दिल्ली में दाखिल ना होने दिया जाए। दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों को साफ कह दिया गया है कि वह किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में शामिल ना हो। अगर किसान दूसरे राज्यों से दिल्ली आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Mohit