Video: हरसिमरत बादल बनी 'अंग्रेजी वाली मैडम', सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 04:43 PM (IST)

लंबी: शिरोमणि अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर बादल मोदी सरकार में मंत्री पद की अंग्रेजी में शपथ लेकर पहले ही विरोधियों के निशाने पर आई हुई है। अब वह अंग्रेजी से अधिक प्यार दिखाने की हरसंभव कोशिश कर रही हैं।

PunjabKesari

इसका एक ताजा उदाहरण तब मिला जब बठिंडा में लोगों की समस्या सुनते हुए हरसिमरत ने यहां के डी.सी. को टूटी-फूटी सड़कों के बारे बताते हुए कहा," देयर इज बिग टोया इन सड़क"। हरसिमरत ने कहा यहां टूटी सड़कों के कारण हर रोज दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, इस तरफ तुरंत ध्यान दीजिए। 

PunjabKesari

दरअसल, गत दिवस बठिंडा -बादल सड़क पर स्कूटर सवार दंपति और उनके 2 पोते -पोती हादसे का शिकार हो गए थे। रात करीब 10 बजे हरसिमरत वहां से गुज़र रही थीं, इसी बीच उन्होंने उनकी मदद की और फिर अपने स्टाफ के साथ गाड़ी में बिठा कर गांव के अस्पताल भेजा। हरसिमरत के "इस बिग टोया इन सड़क" को लेकर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों ने हरसिमरत को पंजाबी-अंग्रेजी मैडम बुलाना शुरू कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News