हरसिमरत कौर बादल के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र, जानें क्या है माजरा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 03:38 PM (IST)

चंडीगढ़: बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल के नाम से वायरल हुई उस चिट्ठी को शिरोमणि अकाली दल ने फर्जी बताया है, जिसमें कहा गया है कि नवगठित एन. डी. ए. सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्रीमंडल में   शामिल होने के प्रस्ताव को हरसिमरत कौर बादल ने ठुकरा दिया है। अकाली दल ने सोशल मीडिया पर कहा है कि कुछ शरारती लोगों द्वारा बीबा हरसिमरत कौर बादल के नाम पर एक झूठा पत्र प्रसारित किया जा रहा है जो पूरी तरह से झूठ है, अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाएं।


क्या है मामला 
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए पत्र में कहा गया है कि मैं, हरसिमरत कौर बादल, आपका (केंद्र सरकार)  धन्यावाद करती हूं कि आपने मुझे केंद्रीय मंत्र पद की पेशकश की। मंत्री पद की पेशकश करने के लिए आपको (केंद्र सरकार) धन्यवाद देती हूं। यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, लेकिन पंजाब के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे जेल में बंदी सिंहों की रिहाई, पंजाब के युवाओं की रिहाई, MSP  संबंधित कानून और सिख गुरु धामों में दखलअंदजाजी  इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय पद स्वीकार नहीं कर सकती। इसलिए मेरी विनती है कि मेर नाम केंद्रीय मंत्री पद की सूची से हटाया जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika