हरसिमरत कौर ने महिलाओं को लेकर कांग्रेस सरकार और उनकी कार्यशैली पर साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 10:42 AM (IST)

अमृतसर (छीना): केंद्र और कांग्रेस सरकार की बुरी नीतियों के कारण महंगाई की मार बरदाश्त कर रही महिलाएं राज्य में अकाली-बसपा गठजोड़ की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। यह विचार पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने आज हलका दक्षिणी से अकाली-बसपा गठजोड़ के सांझे उम्मीदवार तलबीर सिंह गिल के नेतृत्व में महिलाओं की हुई एक विशाल मीटिंग, जो रैली का रूप धारण कर गई थी, में हजारों की तादाद में एकत्रित हुई महिलाओं को संबोधन करते प्रगटाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली-बसपा गठजोड़ की सरकार बनने पर महिलाओं की बेहतरी के लिए अहम कार्य किए जाएंगे, जिसकी नीतियां अभी से ही बनाई जा रही हैं। बीबी बादल ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने हमेशा अकाली सरकार समय पर महिलाओं को मान-सम्मान देते उनके हकों की बात की है, जबकि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने तो खजाना खाली होने का ढिंडोरा पिट कर सबको अपने हालात पर छोड़ दिया है।

PunjabKesari

बीबी बादल ने महिलाओं को प्रेरित करते कहा कि हलका दक्षिणी से अकाली-बसपा गठजोड़ के उम्मीदवार तलबीर सिंह गिल को वह बड़ी लीड के साथ जिताएंगे जिससे गिल उनके सब मसले हल करवाने में सहायक हो सके। इस मौके पर तलबीर सिंह गिल ने बीबी बादल को सम्मानित भी किया। इस समय अकाली दल के शहरी प्रधान गुरप्रताप सिंह टीका, भाई रजिंदर सिंह मेहता, बावा सिंह गुमानपुरा, हरजाप सिंह सुलतानविंड तीनों मैंबर शिरोमणी समिति, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अवतार सिंह ट्रकों वाले, स्त्री अकाली दल के शहरी प्रधान बीबी रणजीत कौर, बीबी गुरजिंदर कौर गिल, बीबी किरणजोत कौर मल्ली, बीबी गुरमीत कौर भुल्लर, बीबी राजबीर कौर कंग, बीबी सुखविंदर कौर कंग, बीबी जतिंदर कौर, बीबी जिंदर कौर अन्नगढ़, बीबी प्रीति शर्मा, बीबी बलविंदर कौर संधू, बीबी बलविंदर कौर पंडोरी, बीबी हरलीन कौर, बीबी सुखविंदर कौर मजीठा, सुरिंदर सिंह सुल्तानविंड, इन्द्रजीत सिंह पंडोरी, बरजिंदर सिंह टिंकू, जरमनजीत सिंह सुल्तानविंड और अन्य भी शख्सियतें उपस्थित थीं।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News