हरसिमरत शोर मचाने की बजाय केंद्र के सामने उठाती प्रसाद वितरण का मुद्दा: अमरेन्द्र

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 09:02 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (अश्वनी/धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री व अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल तथा उनकी पार्टी पर सियासी प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 8 जून को धार्मिक स्थानों को पुन: खोलने के मामले को लेकर एस.ओ.पी. जारी करने से पहले उनसे अवश्य चर्चा की होगी।

हरसिमरत को उस समय केंद्र सरकार के सामने प्रसाद के वितरण की अनुमति देने पर जोर डालना चाहिए था न कि अब बाद में इस मामले को लेकर प्रोटैस्ट करने चाहिए। अब राज्य सरकार पर गलत दोषारोपण करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गुरुद्वारों में लंगर के वितरण को लेकर  निर्देश जारी कर दिए हैं।

वह स्वयं प्रधानमंत्री को लिखने जा रहे हैं कि धार्मिक स्थानों पर प्रसाद के वितरण की अनुमति दी जाए। कैप्टन ने कहा कि अकालियों ने हमेशा दोहरे मापदंड अपनाए हैं। सी.ए.ए. कानून से लेकर अब कृषि सुधारों के अध्यादेश तक अकाली नेताओं विशेष रूप से हरसिमरत ने पंजाब के लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिशें की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News