हरसिमरत बोली, अकाली दल को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 09:19 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: टी.डी.पी. और वाई.एस.आर. कांग्रेस की ओर से पेश अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ  एकजुट होते दिख रहे हैं। इस बीच मोदी सरकार को एन.डी.ए. में उसके सहयोगी अकाली दल से बड़ी राहत मिली है।

केंद्रीय मंत्री और अकाली नेत्री हरसिमरत कौर बादल ने भाजपा का साथ देने का ऐलान करते हुए कहा कि हमारी पार्टी पूरी मजबूती से भाजपा के साथ खड़ी है। हालांकि अब अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार की बजाय सोमवार को ही आ पाएगा। हंगामे की वजह से लोकसभा स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को यह कह कर खारिज कर दिया कि इसे तभी स्वीकार किया जा सकता है जब सदन सही से चल रहा हो। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि भाजपा और हमारा गठबंधन सबसे पुराना है। हर अच्छे और बुरे वक्त में हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। हमारी विचारधारा में बड़ा अंतर है। फिर भी पंजाब के लोगों के हित के लिए हम साथ खड़े हैं। 

Punjab Kesari