सरकारी राशन मामले में हरसिमरत ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 12:07 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए भेजा राशन का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज आरोप लगाया कि जरूरतमंदों के लिए मुफ्त राशन उन तक नहीं पहुंच रहा है।

मंत्री ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि, " पांच किलो गेहूं या चावल एक व्यक्ति के लिए था न कि पूरे परिवार के लिए। सरकार द्वारा की गई इस सरासर लूट ने मुझे दुखी कर दिया है"। इसी के साथ- साथ उन्होंने केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में भी अवगत करवाया। आज अकाली दल पूरे राज्य में केंद्र और पंजाब सरकार खिलाफ बढ़ रही तेल और डीजल की कीमतों खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News