फूलका अब 16 को नहीं देंगे इस्तीफा, 20 के बाद लेंगे फैसला

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 11:24 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): ‘आप’ के विधायक हरविंद्र सिंह फूलका ने ऐलान किया है कि वह विधायक पद से 16 सितम्बर को इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि 20 सितम्बर को हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला लेंगे। यह ऐलान कइयों के गले नहीं उतर रहा है क्योंकि कोर्ट केसों की सुनवाई लंबी ङ्क्षखचना आम बात है। 

गौरतलब है कि विधायक फूलका ने जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल और पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी का नाम भी एफ.आई.आर. में दर्ज करने के लिए सरकार को अल्टीमेटम दिया था। ऐसा नहीं होने पर 16 सितम्बर को विधायक पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। फूलका ने कहा कि इसकी वजह भी पंजाब सरकार ही है। सरकार की नालायकी के कारण यह करना पड़ा, क्योंकि पुलिस अधिकारियों की ओर से हाईकोर्ट में जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ याचिका की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील पक्ष सही ढंग से नहीं रख पाए। 

Vaneet