गाड़ी से कूदने वाले पंजाबी युवक पर हरियाणा पुलिस ने किया मामला दर्ज, अकाल तख्त ने जताया कड़ा ऐतराज

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 05:34 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): श्री अकाल तख़्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने हरियाणा पुलिस की तरफ से किसानों पर पानी की बौछारें छोड़ने वाले केनन को बंद करने वाले नौजवान पर मामला दर्ज करने की निंदा की है। 

केंद्र सरकार के खेती कानूनों के विरोध में शांतमई रोष व्यक्त करने दिल्ली गए किसानों को रास्ते में रोकने और उन पर पुलिस की कार्रवाई और पानी की बौछारें छोड़ने की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सिंह साहिब ने कहा कि किसानों के साथ इस तरह का सलूक किया गया जैसे दुश्मन से किया जाता है जबकि किसानों ने दरियादिली का सबूत देते हुए पुलिस के उन जवानों तक को लंगर छकाया जिन्होंने उनका रास्ता रोका। सिंह साहिब ने संघर्ष दौरान वाटर केनन का रुख बदलने वाले किसान नौजवान पर हरियाणा पुलिस की तरफ से मामला दर्ज करने की निंदा करते सिख कौम को गुरुपर्व वाले दिन किसानों के हक में अरदास करने का संदेश जारी किया है। 

Vatika