CoronaVirus को खत्म करने के लिए करवाया गया हवन, देखें वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 02:04 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): कोरोना वायरस का खौफ भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए अमृतसर में हनुमान सेवा समिति द्वारा विशेष हवन यज्ञ करवाया गया। इस मौके 108 हवन कुंड में 551 परिवारों ने आहुतियां डालीं। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए हनुमान सेवा समिति के प्रधान अतुल खन्ना ने कहा कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है। इसे खत्म करने के लिए आज विशेष हवन करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कष्ट के समय सिर्फ भगवान ही सहायता करता है। उन्होंने कहा कि हवन की आहुतियों से वातावरण शुद्ध होता है।

बता दें कि इससे पहले गत दिन दुनिया भर में दहशत फैलाने वाले कोरोना वायरस के कारण पंजाब सरकार ने राज्य के सिनेमा हाल, शौपिंग माल, रैस्टोरैंट और जिम आदि बंद करने के आदेश दिए हैं। इसका ऐलान पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने किया। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार कोरोना वायरस के चलते एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक इन्हें बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके इलावा पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कालेज और यूनिवर्सिटियां 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए आदेश जारी करते हुए कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, सिर्फ वही स्कूल खुले रहेंगे जबकि बाकी सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

इसलिए पंजाब में बढ़ा कोरोना का खतरा
पंजाब में कोरोना वायरस का खतरा बहुत अधिक माना जा रहा है क्योंकि विदेशों से लौटे 335 लोग अचानक लापता हो गए हैं। दरअसल, कोरोना के ज्यादातर मामले विदेशों से लौटे लोगों में ही पाए जा रहे हैं इसलिए पंजाब में इसके फैलने का खतरा ज्यादा है। चाहे सरकार के पास विदेशों से लौटे इन लोगों के घरों का एड्रेस और फोन नंबर हैं लेकिन इसके बावजूद सरकार और पुलिस इन तक पहुंच नहीं सकी। 

इन बातों का रखें विशेष रूप से ध्यान
1. हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। हो सके तो हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
2. किसी के साथ हाथ मिलाने से परहेज करें।
3. खांसते या छींकते हुए डिस्पोजेबल टिशू का इस्तेमाल करें।
4. इस्तेमाल किए गए टिशू को फैंक दें और इसके बाद हाथ जरूर धोएं।
5. टिशू नहीं है तो छींकते या खांसते हुए बाजू का इस्तेमाल करें लेकिन खुली हवा में खांसने या छींकने से परहेज करें।
6. बिना हाथ धोए अपनी आंखें, नाक और मुंह को हाथ न लगाएं।
7. बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें।
8. जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
9. पालतू जानवरों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
10. मीट, अंडे आदि खाने से पहहेज करें। हो सके तो अच्छी तरह पका कर खाएं।
11. यदि आपको खांसी, बुखार और जुकाम आदि की समस्या आती है तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। 

Edited By

Sunita sarangal