गुरु नगरी में धुंध का कहर जारी, लोग हो रहे बीमारियों का शिकार

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2024 - 03:44 PM (IST)

अमृतसर : गुरु की नगरी में विगत कई दिनों से धुंध का कहर बदस्तूर जारी है। विगत कुछ तीन दिनों से सूर्य देवता के दर्शन न होने के कारण ठिठुरन में और इजाफा हो गया है। दिन से लेकर रात कर घनी धुंध व कोहरे ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। गांवों में तो स्थिति शहरों से काफी ज्यादा दयनीय बनी हुई है। जानकारी के अनुसार कई पहाड़ी क्षेत्रों में निरंतर बर्फबारी होने से राज्य के लगभग सभी मैदानी इलाकों में ठंड में काफी इजाफा हुआ और ये क्रम निरंतर ही चल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिनों में ऐसी ही दयनीय स्थिति रहने वाली है, जिससे आम लोगों की परेशानियां और बढ़ने वाली हैं।

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से हवा में नमी बढ़ी

पहाड़ों के ऊपरी इलाकों में जैसे ही बर्फबारी हुई है, वैसे ही उक्त नमी भरी ठंडी हवा का रूख पंजाब की ओर हुआ है। इससे पंजाब भर के जिलों में हवा में ठंडी व नमी का मात्रा में भी बढ़ौत्तरी हुई है। इससे एक तो शीत लहर का क्रम जारी है, वहीं दूसरी तरफ हवा में नमी बढ़ने के लोग कई प्रकार की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। हांड कंपाती ठंड के कारण कम इम्यूनिटी वाले लोग इसका सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इसी नमी के कारण ही लोगों को जुकाम व गला खराब होने के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। रविवार को भी दिन भर धुंध की चादर छाई रही और विजिबिलिटी भी काफी कम थी। इससे सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को दरपेश आई और वाहन चालक अपने वाहनों की फॉग लाइटें जलाकर सड़कों पर रेंगते हुए दिखे।

कहर बरपा रही है धुंध

गांवों में तो धुंध ने अपना पूरा कहर बरपाया हुआ है, वहीं शहर भी इससे अछूते नहीं हैं। गांवों में विगत कई दिनों से लगभग पूरे दिन ही धुंध छाई रहती है, जिससे गांवों में जन-जीवन काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ पड़ा है। अब शहरों का भी यहीं हाल हुआ पड़ा है। शहर में भी विगत कुछ दिनों से धुंध व हांड कंपाती ठंड पूरी चरम सीमा पर है। इसके कारण दुकानों में भी काम काज ठंडा ही चल रहा है और अन्य व्यापार भी ठंड के प्रकोप से बच नहीं पाया है और प्रभावित हुआ पड़ा है। हांड कंपाती ठंड के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो पहिया वाहन चालक तो धुंध के कारण काफी आहत है। इसके कारण लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर है। अब तो हालात ऐसे बन चुके हैं कि जिन्हें बहुत ज्यादा जरूरी काम हो या फिर अपनी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारी ही सड़कों पर दिख रहे हैं।

लोगों ने ठंड से बचने के लिए हीटरों व गर्म कपड़ों का लिया सहारा

लोगों ने ठंड से बचने के लिए हीटरों व काफी गर्म कपडों का सहारा लिया हुआ है, परंतु फिर भी ठंड लोगों को सता रही है। कई क्षेत्रों में काफी संख्या में लोग ठंड से बचने के लिए आग सेकते नजर आए। दूसरी तरफ हांड कंपाती ठंड ने गर्म कपड़ों के व्यापार में काफी तेजी ला दी है।

कितना रहा तापमान व नमी की मात्रा

मौसम विभाग के अनुसार को शहर में वीरवार को अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेलिस्यस तथा न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा। वहीं धुंध की प्रतिशत की बात करे तो रविवार को ये सुबह 59 प्रतिशत तथा देर शाम को ये 41 प्रतिशत आंकी गई। वहीं वीरवार को नमी की मात्रा 94 प्रतिशत रही। दोपहर को विजिबिलीटी एक किलोमीटर रही तो शाम को ये घनी धुंध के कारण कम होकर शहर में पांच सौ मीटर व हाई-वे 100 मीटर से भी कम रही।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Kalash