दुबई से चलाए जा रहे हवाला रैकेट का पर्दाफाश, ऐसे चलाया जा रहा था नेटवर्क
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 09:42 AM (IST)

गोराया (मुनीश): गोराया थाना की पुलिस ने दुबाई से चलाए जा रहे हवाला रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 56 लाख से अधिक की राशि की बरामद की है। इस संबंध में सरवन सिंह बल डी.एस.पी. सब-डिवीजन फिल्लौर ने बताया कि मध्य रात्रि को एस.एच.ओ. सिकंदर सिंह विर्क गोराया पुलिस स्टेशन को हवाला रैकेट के बारे में एक खुफिया सूचना मिली जिस पर ए.एस.आई. अमनदीप चौंकी प्रभारी रुड़का कलां के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी की और एक गाड़ी फॉर्च्यूनर (नंबर पीबी-04-एए-5700) को रोका, जिसमें 3 युवक सवार थे और पूछताछ की।
डी.एस.पी. ने बताया कि उक्त युवकों की पहचान शुभम पुत्र कुलदीप राय निवासी अजोवाल, जिला होशियारपुर, हरमन सिंह पुत्र दिलबाग सिंह, निवासी गांव हुसैनपुर, पुलिस स्टेशन हरियाणा (होशियारपुर) और करण कुमार पुत्र रवि कुमार, निवासी गांव अजोवाल, पुलिस स्टेशन सदर, जिला होशियारपुर के रूप में हुई है।
जब पुलिस टीम ने फॉर्च्यूनर गाड़ी की चैकिंग की तो उसमें भारी मात्रा में हवाला की रकम बरामद हुई। भारतीय करंसी नोटों की गिनती करने पर कुल रकम 56,61,000 रुपए थी। पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों ने बताया कि यह पैसा थॉमस साल्वी ने भेजा था जो दुबई में रहता है और दुबई में विभिन्न देशों में हवाला का काम करता है। उसी ने यह पैसा भेजा है। उसी ने 10 रुपए का एक नोट जो आधा कटा हुआ उसे और आधा नोट उस व्यक्ति को भेजा, जिसे यह राशि देनी थी। उक्त हवाला राशि 56,61,000 रुपए एस.आर.के. उद्यमी लुधियाना द्वारा 10 रुपए का कटा हुआ नोट दिखाकर प्राप्त की गई थी। यह व्यक्ति इस पैसे के संबंध में कोई सबूत पेश नहीं कर सका है। इस संबंध में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किया गया। 56,61,000 हवाला राशि को जब्त कर लिया है और तीनों व्यक्तियों से आगे पूछताछ जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here