पंजाब में परेशानियों का कारण बनी धुंध, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 02:46 PM (IST)

रूपनगर (कैलाश): धुंध का कहर लोगों के लिए अभी भी भारी परेशानियों का कारण बना हुआ है, जबकि शीतलहर ने भी लोगों को कंपकंपा रखा। दूसरी तरफ खेती विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर (ट्रेनिंग) डा. उपेंदर सिंह सोइल ने बताया कि 9 फरवरी को बारिश पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ेः भूपिंद्र हनी की पेशी जारी, कोर्ट ने ई.डी. को इस बात पर लगाई फटकार

जानकारी अनुसार शहर में धुंध का कहर पिछले कुछ दिनों से लोगों के लिए भारी परेशानियों का कारण बना हुआ है। सोमवार को भी सुबह 6 बजे कुछ मौसम साफ था परन्तु जैसे ही दिन निकलना शुरू हुआ तो धुंध ने भी शहर को सफेद चादर में लपेट लिया जिससे वाहन चालकों के पहिए भी धीमे पड़ गए और उनको हादसों से बचने के लिए अपने वाहनों की लाइटों का इस्तेमाल करना पड़ा।

यह भी पढ़ेः इस बार पिता-पुत्र, पति-पत्नी और सास-दामाद भी चुनाव मैदान में

ज्यादातर तापमान दिन में 17 डिग्री और कम से कम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। इस सम्बन्धित डा. उपेंदर सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को मौसम चाहे सफ रहेगा परन्तु धुंध कारण लोगों को परेशानी हो सकतीं हैं। इसके अलावा उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि बरसात को देखते हुए वह आने वाले दिनों में फसलों की सिंचाई और कीटनाशक दवाओं की स्प्रे से गुरेज करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila