धुंध का कहर: पंजाब के इस जिले में आपस में टकराए कई वाहन, बाल-बाल बची दुल्हन

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 12:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के जिला खन्ना में वाहनों के जबरदस्त टकराने की खबर सामने आई है। आज मौसम का मिजाज फिर बदला हुआ है जिसके चलते धुंध के कारण दो हादसे हुए हैं। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर लगभग 500 मीटर में हुए इस हादसे में कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान 3 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी गई जिसने आकर नेशनल हाईवे पर लगा जाम खुलवाया और घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 

नेशनल हाईवे पर रोडवेज की बस खड़ी थी जिसके पीछे एक बाइक सवार आ रहा था, बस के साथ टकरा गया। इसके पीछे आ रहे ट्रक चालक ने ट्रक रोका तो ट्रक के पीछे से आ रहे कई वाहन एक-दूसरे के पीछे टकरा गए। गनीमत रही की इस हादसे दौरान कोई जानी नुकसान  नहीं हुआ। 

वहीं दूसरा खन्ना के गांव भादला में रहती युवती के साथ हुआ जिसकी आज शादी है। बताया जा रहा है कि परिवार वाले उसे ब्यूटी पार्लर लेकर जा रहे थे कि इस दौरान रास्ते में धुंध के चलते कार ट्रक से टकरा गई। गनीमत रही इस दौरान कार में सवार दुल्हन बाल-बाल बच गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila