क्वारंटाइन सिख श्रद्धालुओं ने खोली प्रशासन की पोल-कहा भोजन और शौचालय की नहीं है कोई व्यवस्था

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 09:21 AM (IST)

बठिंडाः श्री नांदेड साहिब से लौटे सिख श्रद्धालुों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सरकारी क्वारंटाइन केंद्रों में अव्यवस्था की पोल खोली है। वीडियो में बठिंडा रहती महिलाओं सिख श्रद्धालुओँ ने बताया कि वे  2 दिन पहले ही जत्थे के साथ श्री नांदेड से लौटें है।

उनको प्रशासनिक और स्वास्थ अधिकारियों द्वारा मेरिटोरियस स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया हैं।   यहां भोजन और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। न ही बाल्टी और न ही  साबुन उपलब्ध है। उनको शाम को चाय नहीं दी जा रही और खाने में जो चपातियां दी जाती हैं,वह जली हुई होती हैं।इस संबंधी बंठिडा के बी श्रीनिवासन ने कहा कि उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखी है,जो तीर्थयात्री लौटे हैं वह विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं।  फिर भी इसकी जांच करके उनको उचित सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश करेंगी।
 

swetha