नहरी पानी को पेयजल का विकल्प बनाने का मामला: वर्ल्ड बैंक ने लगाई ये शर्त

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 02:42 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा नहरी पानी को पेयजल का विकल्प बनाने की जो योजना बनाई गई है उसके अंतर्गत महानगर का वाटर सप्लाई सिस्टम सरकारी कंपनी चलाएगी जिसे लुधियाना अर्बन वाटर एंड वेस्ट वाटर मेनेजमेंट लिमिडेट का नाम दिया गया है जिसकी मियाद 25 साल की होगी। यह शर्त वर्ल्ड बैंक द्वारा टेन्डर जारी करने के लिए लगाई गई है,  जिनकी टीम द्वारा बुधवार को लुधियाना आकर नगर निगम कमिश्नर व पार्षदो के साथ मीटिंग की गई। 

इस दौरान 24 घंटे वाटर सप्लाई देने के प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई है और कंपनी बनाने को लेकर सुझाव देने के लिए कहा गया है, जिसमें वाटर सप्लाई सिस्टम के ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस के साथ बिलों की वसूली का पहलू मुख्य रूप से शामिल है । इस मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्होत्रा, एस ई राजिंदर सिंह, रविन्द्र गर्ग, पार्षद जय प्रकाश, राकेश पराशर, जसपाल गयासपूरा, सुनीता रानी, परविंदर लापरा, स्वर्णदीप चहल मौजूद थे। 

Content Writer

Vatika