स्वास्थ्य विभाग हुआ Active, गांव-गांव जाकर...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 06:07 PM (IST)

बधनी कलां (मनोज): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब के निर्देशानुसार, सिविल सर्जन मोगा डॉ. प्रदीप महिंदरा और निशा बांसल, एस.एम.ओ. ढुडीके के कुशल मार्गदर्शन में, इस क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पानी के सैंपल भरे गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए हेल्थ सुपरवाइजर चमकौर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार, इस क्षेत्र के बुट्टर, दोधर, धुड़कोट कलां, धुड़कोट चड़त सिंह वाला और धुड़कोट टहली वाला गांवों से पानी के सैंपल एकत्रित किए गए। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए, एहतियात के तौर पर विभाग द्वारा ये नमूने खरड़ स्टेट लैब भेजे जा रहे हैं ताकि जनता को साफ पानी उपलब्ध कराया जा सके और बीमारियों से भी बचा जा सके।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना विशेष रूप से जरूरी है, जैसे उबला हुआ पानी पीना, साफ-सुथरी और शुद्ध सब्जियों और फलों का इस्तेमाल करना, मक्खियों-मच्छरों से खुद को बचाना आदि हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विभाग की टीम में निर्मल सिंह, निशान सिंह और जसदीप सिंह मल्टीपर्पज स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News