स्वास्थ्य विभाग की सलाह: ‘न किसी का मोबाइल यूज करो, न ही किसी को दो’

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 09:17 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मोबाइल फोन के यूज संबंधी सलाह जारी की है। नागरिकों को समय-समय पर हाथ साबुन के साथ धोने और 70 प्रतिशत एलकोहल कंटैंट युक्त सैनीटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ सलाह दी है कि अपने मोबाइल फोन को किसी सरफेस पर रखने से परहेज करें।

यही नहीं न किसी और का मोबाइल फोन इस्तेमाल करें और न ही हैड सैट या ईयर फोन किसी और के साथ शेयर करें। इसके अलावा हैड या ईयर फोन को इस्तेमाल करते हो तो सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि चेहरे से टच न करे। ऐसी सुविधा न हो तो फोन को स्पीकर मोड पर उपयोग किया जाना चाहिए। कार्यालयों में मोबाइल फोन की जगह इंटरकॉम को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही उपकरणों को समय-समय पर डिस्इंफैक्ट किया जाना चाहिए।मोबाइल फोन्स के सरफेस की सफाई संबंधी सलाह दी है कि संबंधित कंपनी के यूजर मैनुअल के अपडेटिड एडिशन को कंपनी की वैबसाइट पर जाकर अध्ययन कर दिशा-निर्देशों के अनुसार अनुसरण करें।

Vatika